मसलक ए आला हज़रत🌹🌟📚यानी आला हज़रत का रास्ता📚
दोस्तो
यह वही इमाम अहमद रज़ा हैं जिन्होंने करोड़ों मुसलमानों के ईमान और अक़ीदों की हिफाज़त फ़रमाई.
यह वही इमाम अहमद रज़ा हैं जिनको मुजद्दिद-ए-आज़म का लक़ब मिला.
यह वही इमाम अहमद रज़ा हैं जिन्होंने इकरारे तौहीद का असल माना और अदब ए बारगाह-ए-रिसालत सल्ललाहु तआला अलैहि व सल्लम, बताया.
यह वही इमाम अहमद रज़ा हैं, जब दीन-ए-इस्लाम पर फ़ित्नों का ज़ोर हुआ तब तनहा अकेले होते हुए भी आपने सभी फ़िर्क़ाहा ए बातिला का मुक़ाबला किया और सभी को मुँह तोड़ जवाब दिया और इस्लाम क्या है वो बताया.
यह वही इमाम अहमद रज़ा हैं जिनकी हज़ारों सफ़ात (pages) वाली #फतावा_रज़विया_शरीफ़ किताब एक अलग ही मुक़ाम रखती है.
यह वही इमाम अहमद रज़ा हैं जिन्होंने #कुरआन-ए-पाक का सबसे बेहतर तर्जुमा किया जो #कन्ज़ुल_मान फि तर्जुमतील कुरआन के नाम से मशहूर है.
सरकार
इमाम अहमद रज़ा फ़ाज़िल ए वरेलवी अलैहिर्रहमतू व रिज़वान के जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है.
बस आख़िर में इतना कहूँगा के आपके दौर से अब तक के तमाम औलिया ए किराम अलैहिमुर्रिज़वान और उल्मा ए हक़ ने फ़रमाया के आज के दौर में सही ईमान और अक़ीदे की अगर कोई पहचान है तो वो इमाम अहमद रज़ा खान मुहद्दिस-ए-बरेलवी क़ुदसासिर्रुहुल अज़ीज़ हैं जिनकी तालीमात को #मसलक-ए-आला हज़रत कहा जाता है.
दोस्तो
#आला_हज़रत /इमाम अहमद रज़ा मुजद्दिद-ए-आज़म, मुहद्दिस-ए-बरेलवी का रास्ता👇
हक़ीक़त में
रहमत-ए-आलम, हुज़ूर शाफ़ी-ए-महशर, इमामुललअम्बिया, हज़रत मुहम्मद मुस्तफा * ﷺ * का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
हज़रत-ए-सय्यदना इमाम #हसन व #हुसैन का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
तमाम #सहाबा-ए-किराम का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
तमाम #आले_रसूल का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
हज़रत-ए-सय्यदना इमाम-ए-आज़म #अबू_हनीफ़ा का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
हुज़ूर #गौस-ए-आज़म का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
हुज़ूर #ख्वाजा_ग़रीब_नवाज़ का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
हज़रत #जुनैद_बग़दादी का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
हुज़ूर #साबिर-ए-पाक का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
हुज़ूर #वारिस-ए-पाक का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
हुज़ूर #बख्तियार_काकी का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
हज़रत #निज़ामुद्दीन_औलिया का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
हुज़ूर #मख़दूम-ए-अशरफ़ का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
हुज़ूर #मखदूम-ए-सिमना का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
हुज़ूर #सय्यद सैफ़ुद्दीन जीलानी का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
हज़रत #सूफी हमीदुद्दीन का रास्ता है।
आला हजरत का रास्ता,
हुज़ूर #हाजी_अली_शाह का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
हुज़ूर #शाह_बरकततुल्लाह का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
#शाहे_आलम का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
हुज़ूर #अच्छे_मियाँ का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
हुज़ूर #सदरूशशरिया का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
हुज़ूर #मुस्तफा_रज़ा का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता,
तमाम सहाबा और तमाम #बुज़ुरगाने_दीन का रास्ता है।
आला हज़रत का रास्ता हक़ीक़त में,
#जन्नत का रास्ता है।
और जो रास्ता आला हज़रत का है,
वही रास्ता हुज़ूर ताजुश्शरीअह #अख्तर_रज़ा का रास्ता है।
#रज़ीअल्लाहू_तबारक व तआला अलैहिम अजमईन
जो इन बुज़ुर्गों के रास्ते से हटा वो शैतान के रास्ते पर गया
तमाम म मुसलमानों को चाहिए के
आला हज़रत के रास्ते,
यानी मसलक ए आलाहज़रत पर सख़्ती से क़ायम रहें इसी में हम सबकी कामयाबी है,
हम तमाम #सुन्नीयों का रास्ता।
🌹मसलक-ए-आला हज़रत ज़िंदाबाद🌹
Ham garb se kehte hai ki ham Sunni hai
जवाब देंहटाएंMaslake aala hajrat salamat rahe ham hai sunni