रविवार, 15 अक्तूबर 2017

IAS को मिलने वाली सुविधाएं


IAS ऑफिसर बनने के बाद उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलती है वह मैं बताता हूं और आईएएस को क्या-क्या काम करने पड़ते हैं वह भी बताता हूं। अगर एक बार IAS की परीक्षा निकाल लिया जाए तो हरेक महीने कम से कम ₹70000 वेतन तो जरूर मिलेगा। IAS ऑफिसर बनने के बाद उन्हें रहने के लिए एक अच्छा बड़ा सा घर दिया जाएगा। IAS ऑफिसर को ऑफिशियल काम के लिए गाड़ी और ड्राइवर भी दिया जाएगा। IAS ऑफिसर को और उनके परिवार को मेडिकल की सुविधा भी दी जाएगी और वह भी बिल्कुल मुफ्त में। अभी तक जितने फायदे बताए, यह सभी फायदे ज्यादातर सरकारी नौकरियों में मिलते हैं। लेकिन कुछ ऐसे फायदे होते हैं जो सिर्फ आई ए एस ऑफिसर को ही मिलते हैं । IAS ऑफिसर को बहुत ही ज्यादा अधिकार दिए जाते हैं वह एक तरह से सरकार और जनता के बीच का बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है। कई सारे सरकारी कर्मचारी और अधिकारी किसी ना किसी IAS ऑफिसर के अंडर में काम करते हैं। उन सभी अधिकारियों को नियंत्रित IAS ऑफिसर ही करता है। कई सारे कॉन्ट्रैक्ट को आई. ए. एस. ऑफिसर ही स्वीकृति प्रदान करते हैं । सरकार के विभिन्न विकास कार्यक्रम की देखरेख IAS ऑफिसर ही करता है। IAS ऑफिसर ही कई विकास कार्यक्रमों के लिए फंड स्वीकृति देता है। आईएएस ऑफिसर यह भी सुनिश्चित करता है कि उसके प्रभाव क्षेत्र में आने वाले विभिन्न सरकारी कर्मचारी और अधिकारी भ्रष्टाचार नहीं कर रहे हैं। IAS ऑफिसर को अपने अधीन विभिन्न कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का अधिकार है। IAS ऑफिसर जहां कही भी जाता है सारे लोग उनके आगे पीछे करने लगते हैं, कॉन्ट्रैक्टर से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी उनके आगे पीछे इसलिए करते रहते हैं क्योंकि उन्हें इस बात का डर लगता है कि कहीं यह IAS ऑफिसर उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही ना कर दें या फिर उनका कोई काम ना रोक दें। बड़े-बड़े नेता से लेकर गांव के मुखिया तक IAS ऑफिसर को जानते हैं उन्हें सम्मान देते हैं और उनके सम्पर्क में रहते हैं। सभी बड़े आयोजनों, फंक्शन और पार्टियों में IAS ऑफिसर को बुलाया जाता है और उन्हें सम्मान से स्वागत किया जाता है। आईएएस की सहमति से ही बड़े-बड़े कामों पर स्वीकृति मिलती है अगर IAS ऑफिसर चाहे तो कोई भी प्रोजेक्ट रुकवा सकता है अगर प्रोजेक्ट सही से नहीं चल रहा है तो। गांवों और शहरों के जमीन के लेनदेन से लेकर जाति प्रमाण-पत्र बनवाने का काम भी IAS ऑफिसर के हस्ताक्षर से हो पाता है।

Feke News

फेक न्यूज़ का जो पूरी तरह शिकार हो जाता हैं तंदुरुस्त होने के बावजूद भी बीमार हो जाता हैं