जनाब आज उसके जन्मदिन का वो खूबसूरत दिन था
हम क्या करते जब उसका नम्बर पूरी रात ही बिजी था
एक ज़माना था जब हम उसकी ज़िन्दगी में उसकी जान हुआ करते थे
फिर एक वक्त आया ऐसा भी की हम कुछ ही दिनों में अंजान हुआ करते थे
वो अक्सर मुझसे ये कहा करती थी की तुम मुझे कभी धोखा नही देना
तब मैं भी उसको बोल देता था कि तुम मेरा भरोसा कभी मत खोने देना
जनाब आज उसके जन्मदिन का वो खूबसूरत दिन था
हम क्या करते जब उसका नम्बर पूरी रात ही बिजी था
उसके वो हमेशा साथ रहने के वादे मुझे याद हमेशा रहने वाले हैं
कभी जावेद ने उसके बेवफा नही कहा तो आज क्या कहने वाले है
मुझे याद है उसकी एक मुस्कान के लिये मैंने क्या क्या खोया था
मुझे याद हैं उसके लिए मैं सर्दी की लंबी रातों में भी खूब रोया था
जनाब आज उसके जन्मदिन का वो खूबसूरत दिन था
हम क्या करते जब उसका नम्बर पूरी रात ही बिजी था
तुम्हारे तमाम ज़ुल्म-मों सितम सहने पर भी मैं तुम्हें छोड़ने का फैसला आज तक नही ले पाया था
तो फिर बताओं मुझे सिर्फ मेरा चंद दिन नाराज़ रहने पर तुमने मुझे बेवफा कैसे मान लिया था
और सुन लो हमे तुम्हारे जिस्म की ज़रूरत ना कल थी ना आज हैं और ना ही कभी होगी
आज से ये बात ज़रूर याद रखना तुम्हारी ज़िन्दगी में अब हमारी कमी हर रोज़ होगी
जनाब आज उसके जन्मदिन का वो खूबसूरत दिन था
हम क्या करते जब उसका नम्बर पूरी रात ही बिजी था
हम क्या करते जब उसका नम्बर पूरी रात ही बिजी था
एक ज़माना था जब हम उसकी ज़िन्दगी में उसकी जान हुआ करते थे
फिर एक वक्त आया ऐसा भी की हम कुछ ही दिनों में अंजान हुआ करते थे
वो अक्सर मुझसे ये कहा करती थी की तुम मुझे कभी धोखा नही देना
तब मैं भी उसको बोल देता था कि तुम मेरा भरोसा कभी मत खोने देना
जनाब आज उसके जन्मदिन का वो खूबसूरत दिन था
हम क्या करते जब उसका नम्बर पूरी रात ही बिजी था
उसके वो हमेशा साथ रहने के वादे मुझे याद हमेशा रहने वाले हैं
कभी जावेद ने उसके बेवफा नही कहा तो आज क्या कहने वाले है
मुझे याद है उसकी एक मुस्कान के लिये मैंने क्या क्या खोया था
मुझे याद हैं उसके लिए मैं सर्दी की लंबी रातों में भी खूब रोया था
जनाब आज उसके जन्मदिन का वो खूबसूरत दिन था
हम क्या करते जब उसका नम्बर पूरी रात ही बिजी था
तुम्हारे तमाम ज़ुल्म-मों सितम सहने पर भी मैं तुम्हें छोड़ने का फैसला आज तक नही ले पाया था
तो फिर बताओं मुझे सिर्फ मेरा चंद दिन नाराज़ रहने पर तुमने मुझे बेवफा कैसे मान लिया था
और सुन लो हमे तुम्हारे जिस्म की ज़रूरत ना कल थी ना आज हैं और ना ही कभी होगी
आज से ये बात ज़रूर याद रखना तुम्हारी ज़िन्दगी में अब हमारी कमी हर रोज़ होगी
जनाब आज उसके जन्मदिन का वो खूबसूरत दिन था
हम क्या करते जब उसका नम्बर पूरी रात ही बिजी था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें