बुधवार, 14 अगस्त 2019

Mohd Javed Swimmer


रेडिसन द स्कूल में रविवार दिनांक 28/07/019 से 30/07/019 को नेशनल यूथ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस फेडरेशन द्वारा 1वी उत्तर प्रदेश राज्य खेल प्रतियोगिता 2019 का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 20 से अधिक टीमों ने भाग लिया।

इस तीन दिन की प्रतियोगिता में रविवार को 100 मीटर दौड़ में रेडिसन द स्कूल के छात्र दुष्यंत ने स्वर्ण पदक, यश ने रजत पदक और सौरव ने कांस्य पदक जीता।
वही कबडडी प्रतियोगिता में भी रेडिसन द स्कूल की स्कूल टीम के छात्र विराट, दुष्यन्त, अखिल, दीपांशु, निशांत, हर्ष, तेजप्रताप, आदित्य, अभय, शिवम, प्रांजल, निकुंज ने दूसरा स्थान प्राप्त करवा कर स्कूल का नाम रौशन किया


इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक गौरांवित करने में रेडिसन द स्कूल के  स्पोर्ट्स(कोच) मो० जावेद का कार्य सरहानीय रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Feke News

फेक न्यूज़ का जो पूरी तरह शिकार हो जाता हैं तंदुरुस्त होने के बावजूद भी बीमार हो जाता हैं