गुरुवार, 15 अगस्त 2019

15 August Independence Day 2019

गुलशने हिन्द को शोलों से बचाना होगा
आतिशे बुग्ज़ ओ अदावत को बुझाना होगा

हकीकत में आज़ादी का जश्न मनाने के लिए, हर दिल मे प्यार का दीप जलाना होगा

दोहरा में आर हुकूमत के रव्वये में न हो
रंग और नस्ल के भेद मिटाना होगा

याद रखनी हैं शहीदाने वतन की सीरत
सरफरोशी का हुनर हमको दिखाना होगा




हमेशा मुल्क से हो मज़बूत हम सबका रिश्ता
तेरे मेरे की जसारत को मिटाना होगा

आओं हम सभी मिल के साथ चले
हम कदम हो के ख़ज़ाओ को मिटाना होगा

मुल्क ओ मिल्लत के लिए बेहतर हो जो रास्ता जावेद वही रास्ता हम सभी को अपनाना होगा

बुधवार, 14 अगस्त 2019

Mohd Javed swimmer

Mohd Javed swimmer  team news in Amar Ujala 29/08/019

Mohd Javed Swimmer


रेडिसन द स्कूल में रविवार दिनांक 28/07/019 से 30/07/019 को नेशनल यूथ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस फेडरेशन द्वारा 1वी उत्तर प्रदेश राज्य खेल प्रतियोगिता 2019 का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 20 से अधिक टीमों ने भाग लिया।

इस तीन दिन की प्रतियोगिता में रविवार को 100 मीटर दौड़ में रेडिसन द स्कूल के छात्र दुष्यंत ने स्वर्ण पदक, यश ने रजत पदक और सौरव ने कांस्य पदक जीता।
वही कबडडी प्रतियोगिता में भी रेडिसन द स्कूल की स्कूल टीम के छात्र विराट, दुष्यन्त, अखिल, दीपांशु, निशांत, हर्ष, तेजप्रताप, आदित्य, अभय, शिवम, प्रांजल, निकुंज ने दूसरा स्थान प्राप्त करवा कर स्कूल का नाम रौशन किया


इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक गौरांवित करने में रेडिसन द स्कूल के  स्पोर्ट्स(कोच) मो० जावेद का कार्य सरहानीय रहा।

Feke News

फेक न्यूज़ का जो पूरी तरह शिकार हो जाता हैं तंदुरुस्त होने के बावजूद भी बीमार हो जाता हैं