गुरुवार, 22 जून 2017

एलएलबी की पुरी जानकारी


LLB – Bachelor of Laws / विधि स्नातक Bachelor of Laws एक प्रकार की शैक्षणिक योग्यता है या इसे आप कह सकते है की ये कानून में स्नातक की डिग्री है | Bachelor of Laws को Latin भाषा में Legum Baccalaureus कहा जाता है इसकी उत्पत्ति England में हुई | इस डिग्री के अंतर्गत विद्यार्थियों (students) को कानून व्यवस्था (Law & Order) की सारी जानकारी डी जाती है और कानून व्यवस्था के बारे में बतलाया जाता है | पाठ्यक्रम की अवधि / Course Duration पहली LLB की पढाई 3 साल की होती थी परन्तु अब इसकी पढाई 3 साल(LLB) और 5 साल(BA LLB) के time duration में होती है | योग्यता / Eligibility अगर आप 5 साल का BA LLB course करना चाहते है तो आपको कम से कम किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमिडीएट(+2) 45% अंक के साथ पास होना अनिवार्य है और अगर आप 3 साल का LLB course करना चाहते है तो आप किसी भी विषय में 45% अंक के साथ स्नातक (Graduation) पास होना अनिवार्य है | अगर आप LLB में अच्छा अंक पते है और उसे गहन के साथ अध्यन करते है तो आप graduation के बाद ही किसी CA या Lawyer के अन्दर काम कर सकते हैं | और साथ ही साथ आप LLM (Master degree) की तैयारी कर सकते हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Feke News

फेक न्यूज़ का जो पूरी तरह शिकार हो जाता हैं तंदुरुस्त होने के बावजूद भी बीमार हो जाता हैं