शुक्रवार, 10 नवंबर 2017

सच्चे प्यार की सच्ची कहानी


एक लड़की ने बुज़ुर्ग से पूछा •> सच्चा प्यार बहुत नसीब वालो को मिलता है इसमें हकीकत क्या है?????.. बुज़ुर्ग ने कहा•> तुम जाओ फूलों के बाग मे और जो सबसे खूबसूरत फूल तुमको दिखे वो ले आना लड़की दुसरे दिन वापस बुज़ुर्ग पास के पास आती है कहती है •> मैंने बहुत सारे फूल देखे 1 फूल बहुत खूबसूरत था पर मुझे लगा इससे अच्छे बहुत होंगे और मै फिर ये सोच कर आगे देखने चली गई ....... लेकिन कोई और अच्छा नहीं लगा........ और जब लौट कर वापस आई तो देखा ......जिस फूल को मैंने पसंद किया था उसे किसी और ने तोड़ लिया था ...…........**********************............... तब इस पर बुज़ुर्ग का जवाब भी बहुत अच्छा था यही सच्चे प्यार हकीकत है.........जो सामने होता है उसकी कदर नहीं होती.......... और जब वापस लौटो तो वो भी मिलता इसीलिए••✓✓✓ ‌सच्चा प्यार बहुत नसीब वालो को मिलता है

Feke News

फेक न्यूज़ का जो पूरी तरह शिकार हो जाता हैं तंदुरुस्त होने के बावजूद भी बीमार हो जाता हैं