इज्ज़त सिर्फ उन लोगो की मत करो जो आपसे उमर में बड़े हो बल्कि इज्ज़त उन लोगो की करो जो सच में उसके लायक है फिर चाहे वो आपसे बड़े हो या छोटे
गुरुवार, 23 मार्च 2017
I proud to be an Indian Muslim
हम मुसलमानो के हांथो...
शहनाई थमा दो
तो हम *बिस्मिल्लाह खान*
बन जाते हैं।
हमारे हांथो मे तबला
थमा दो तो हम
*जाकिर हुसैन* बनजाते हैं,
हमारे हांथो म्यूजिक थमा दो
तो हम आस्कर वीजेता
ए. आर. *रहमान* बन जाते हैं
हमारे हांथो में कंही दिलकश
अदाकारी थमा दी जाती है तो
युसूफ *दिलीपकुमार*
बन जाते है।
हमारी दिलकश आवाज
देश की शान *मुहम्मद रफी*
बन जाते हे।
हमारे हाँथ टेनिस रैकेट
थमा दो तो
*सानिया मिर्ज़ा* बन जाती हैं
हमारे हाँथ साइंस थमा दो
तो हम
*अब्दुल कलाम* बन जाते हैं,
वतन का जज्बा थमा दिया तो
*अशफाक़उल्ला* तो कही
*अब्दुलहमीद* बन जाते हे ,
क्या हर बात की शहादत दे ये
हजारो दीन के उलेमा
कुर्बान हुए जंगे आजादी में ,
हमे अव्वल रहने की आदत है
हमारे कदम लड़खड़ाए तो हम
*हाजी मस्तान* भी बन गये है,
हमे तालीम चाहिए
हम जालिम नही हैं ,
हमे रोजगार दे दो
हम हुनर-मंद हैं ,
हम मरकजे इल्म है,
हमे दहशतगर्द मत समझो
इस जमीं पर सजदा भी हम
पाक होकर करते हे,
मर कर भी इस ख़ाके वतन
की मिटटी में हम पाक
ही दफ्न होंगे
कुरान का सिखाया हुआ
हर लफ्ज रवां हे, उस पर हर
मुसलमान का ईमान पक्का हे
मरते मर जायंगे ये पर
वतन से गद्दारी नही करेंगे ,
ये सच्चे मुस्लमानों का
वादा है और दावा है
*गर्व करिये की हम भारतीय मुसलमान है...*
बुधवार, 8 मार्च 2017
राष्ट्रीय गान का मतलब हिंदी मे
Women's day special
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
-
वह हमारे इदारे हमसे ही छीन कर चाहते हैं हम कलाम साहब जैसे बने
-
गुलशने हिन्द को शोलों से बचाना होगा आतिशे बुग्ज़ ओ अदावत को बुझाना होगा हकीकत में आज़ादी का जश्न मनाने के लिए, हर दिल मे प्यार का दीप जलान...
